WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
Rajasthan BSTC 2021 Application Form, Exam Date, Syllabus - Rajasthan PTET

Rajasthan BSTC 2021 Application Form, Exam Date, Syllabus

[ad_1]

Rajasthan BSTC 2021 Application Form, Exam Date, Syllabus राजस्थान प्री-डीएलएड एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 जून से 10 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं. यानी राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश 2021 के लिए ऑनलाइन फॉर्म 9 जून से 10 जुलाई 2021 तक भरे जाएंगे. जबकि परीक्षा शुल्क का भुगतान 12 जुलाई 2021 तक किया जा सकता है. इसके पश्चात राजस्थान प्रे D.El.Ed की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही प्रवेश परीक्षा की तिथि भी जारी की जाएगी. राजस्थान प्री बीएसटीसी को अब प्री D.El.Ed के नाम से जाना जाता है. राज्य सरकार द्वारााा प्री D.El.Ed परीक्षा 2021 के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त कर दी गई है. अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहेें.

Rajasthan BSTC 2021 Online Application form

Rajasthan BSTC 2021 Age Limit

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं तथा राजकीय सेवा में सेवारत शिक्षकों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं होगा. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और महिलाओं को राज्य सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.

 

Rajasthan BSTC 2021 Online Application Fee (संभावित)

डीएलएड सामान्य अथवा डीएलएड संस्कृत में से किसी एक पाठ्यक्रम प्रवेश हेतु सामान्य शुल्क : ₹400
डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत दोनों पाठ्यक्रमों हेतु : ₹450 For All Category

How to Apply Rajasthan BSTC 2021 Online Application form

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए आवेदन डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से करना होगा. डीएलएड 2021 एप्लीकेशन फॉर्म ऑफलाइन स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा. इसमें अभ्यर्थियों को पूछी गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद और निर्धारित शुल्क जमा करवाने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास निकालकर सुरक्षित रख लें. इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी फॉर्म भर सकते हैं. साथ ही समय-समय पर डीएलएड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे.

Rajasthan Pre BSTC form 2021 Education Qualification

Rajasthan BSTC 2021 Application Form के लिए अभ्यर्थी 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. जिन विद्यार्थियों ने इस वर्ष 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया है, वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. राजस्थान बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा यानी डीएलएड पाठ्यक्रम 2021 में प्रवेश हेतु उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम अंक प्रतिशत विभिन्न वर्गों के लिए नियमानुसार होंगे.

शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम

डीएलएड पाठ्यक्रम (सामान्य/ संस्कृत) 2021

सामान्य वर्ग

50%

अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग

45%
ओ.बी.सी.

45%

विकलांग

45%

सामान्य वर्ग की विधवा/ परित्यक्ता महिलाएं

45%

Rajasthan BSTC 2021 Application form यदि आवेदक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर के अलावा किसी अन्य बोर्ड से आयोजित उच्च माध्यमिक परीक्षा अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तो इन परीक्षाओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा समकक्षता की मान्यता प्राप्त होने पर ही अभ्यर्थी प्रवेश हेतु पात्र होगा.

Rajasthan BSTC 2021 Exam Pattern

Rajasthan BSTC Exam 2021 (Pre D.El.Ed. Exam) का पेपर चार भागों में विभाजित होगा. जिसमें कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा. जबकि Rajasthan BSTC Exam 2021 में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. BSTC Exam के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.

खंड

विषयप्रश्नों की संख्याअंक

A

मानसिक योग्यता50150
Bराजस्थान की सामान्य जानकारी50

150

C

शिक्षण अभिक्षमता50150

D

अंग्रेजी

20

60

संस्कृत30

90

हिंदी30

90

Rajasthan BSTC 2021 पेपर में खंड ‘द’ तीन उपखंडो ( अंग्रेजी, संस्कृत, हिंदी) में विभाजित है. इसमें अंग्रेजी सभी आवेदकों को हल करना अनिवार्य होगा. जबकि संस्कृत का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना आवश्यक है. जबकि हिंदी का भाग प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा सामान्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले आवेदकों को हल करना होगा.

Rajasthan Pre BSTC Exam Syllabus 2021

  • Rajasthan BSTC 2021 Exam : Offline
  • Total Duration : 3 hours
  • Type of questions : MCQ Type
  • Every correct answer : 3 Marks
  • Total No. of Questions : 300
  • Total Marks : 600 Marks
  • Negative Marking : No Negative Marking

(अ) Mental Ability (मानसिक योग्यता) : (50 प्रश्न)

Reasoning (तार्किक योग्यता), Analogy (दो वस्तुओं की आंशिक समानता या समरूपता), Discrimination (विभेदीकरण), Relationship (सम्बन्धता), Analysis (विश्लेषण), Logical Thinking (तार्किक चिन्तन).

(ब) General Awareness of Rajasthan (राजस्थान की सामान्य जानकारी) : (50 प्रश्न)

Historical Aspect (ऐतिहासिक पक्ष), Political Aspect (राजनैतिक पक्ष), Art, Culture and Literature Aspect (कला, संस्कृति और साहित्य पक्ष), Economic Aspect (आर्थिक पक्ष), Geographical Aspect (भौगोलिक पक्ष), Folk Life (लोक जीवन), Social Aspect (सामाजिक पक्ष), Tourism Aspect (पर्यटन पक्ष).

(स) Teaching Aptitude (शिक्षण अभिक्षमता) : (50 प्रश्न)

Teaching Learning (शिक्षण अधिगम), Leadership Quality (नेतृत्व गुण), Creativity (सृजनात्मकता), Continuous and Comprehensive Evaluation (सतत एवं व्यापक मूल्यांकन), Communication Skills (संप्रेषण कौशल), Professional Attitude (व्यावसायिक अभिवृत्ति) Social Sensitivity (सामाजिक संवेदनशीलता).

(द) Language Ability (भाषा योग्यता) : (50 प्रश्न)

1. English – (20 प्रश्न)
Comprehension, Narration, Spotting Errors, Prepositions, Articles, Connectives, Correction of Sentences, Kind of Sentences, Sentence Completion, Tense, Vocabulary, Synonym, Antonym, One Word Substitution, Spelling Errors.

2. Sanskrit (संस्कृत) – (30 प्रश्न)
(केवल प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El..Ed.) संस्कृत पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए) स्वर, व्यंजन, (उच्चारण स्थान), शब्द रूप (अकारान्त पुल्लिंग, अकरान्त स्त्रीलिंग, नपुंसकलिंग) धातुरूप (लट्लकार, लोटलकार, लड्.लकार एवं विधिलिंगलकार), उपसर्ग एवं प्रत्यय, संधि (स्वर, व्यंजन एवं विसर्ग संधि), समास (तत्पुरूष, द्विगु एवं कर्मधारय समास), लिंग एवं वचन, विभक्तियां एवं कारक ज्ञान

अथवा

3. Hindi (हिन्दी) – (30 प्रश्न)
शब्द ज्ञान-पर्यायवाची शब्द, विलोम शब्द । युग्म शब्द, वाक्य विचार, शुद्धीकरण (शब्द शुद्धि एवं वाक्य शुद्धि), मुहावरे एवं कहावतें, संधि, समास, उपसर्ग, प्रत्यय, वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द.

Rajasthan BSTC 2021 Exam Date

Education Department Rajasthan BSTC Pre Exam 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन संभावित हैं, की जून के अंत में किया जाएगा. Rajasthan Pre BSTC Exam 2021 का आयोजन जून के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है. हालांकि अभी तक ऑफिशियल डेट घोषित नहीं हुई है. जल्द ही Rajasthan Pre BSTC Online Application form का Notification जारी होगा और उस समय Exam date भी जारी कर दी जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे.

Rajasthan BSTC Exam 2021 Admit Card

Rajasthan BSTC Exam 2021 के एडमिट कार्ड परीक्षा से लगभग 1 सप्ताह पूर्व जारी किए जाएंगे. Rajasthan BSTC 2021 प्रवेश पत्र विद्यार्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे और उसका प्रिंट आउट निकलवाना होगा. Rajasthan BSTC 2021 परीक्षा के समय विद्यार्थी को प्रवेश पत्र और अपना एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा.

Selection & Counseling

Rajasthan BSTC 2021 (Diploma in Elementary Education) Course में प्रवेश हेतु चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा के आधार पर वर्गवार/ श्रेणी के आधार पर कट ऑफ के माध्यम से चयन किया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग के आधार पर कॉलेजों का आवंटन होगा. Rajasthan BSTC 2021 में चयन हेतु आवश्यकतानुसार तीन से चार लिस्ट निकाली जाएंगी. जिसकी जानकारी आपको रिजल्ट के समय हमारे द्वारा अपडेट कर दी जाएगी. Rajasthan BSTC Pre Exam 2021 से संबंधित प्रत्येक ऑफिशल अपडेट आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही प्राप्त होगी. काउंसलिंग के समय ₹3000 फीस लगती है. यदि विद्यार्थी को कॉलेज आवंटित नहीं होता है तो उसे फीस रिफंड कर दी जाती है. इसलिए विद्यार्थी फॉर्म भरते समय अपनी डिटेल सही भरें.

Rajasthan BSTC 2021 Online form date

Start Rajasthan BSTC 2021 Application form date

09 June 2021

Last date Rajasthan BSTC 2021 Application form

10 July 2021
Pre D.El.Ed. Exam Last Date Application Fee

12 July 2021

Apply Online Rajasthan BSTC 2021 Application form

Coming Soon
Rajasthan BSTC 2021 Exam date

Coming Soon

Short Notification

Click Here

Official Website

predeled.com

Rajasthan BSTC 2021 के Online Application form कब से शुरू होंगे ?
Rajasthan BSTC 2021 के ऑनलाइन आवेदन 9 जून से 10 जुलाई 2021 तक किए जा सकते हैं.

राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा ?
Rajasthan BSTC 2021 के परीक्षा तिथि जल्द जारी की जाएगी.

Rajasthan BSTC 2021 की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी या नहीं ?
राजस्थान बीएसटीसी 2021 की लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है. इसलिए अभ्यर्थी चाहे तो सभी प्रश्न कर सकते हैं.

[ad_2]

Source link

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.