WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
General Knowledge Daily Current Affairs 18 June 2021 - Rajasthan PTET

General Knowledge Daily Current Affairs 18 June 2021

1-French pair Nicolas Mahut and Pierre-Hugues Herbert have won the French Open doubles title for the second time. 

◆ निकोलस माहूट और पियरे ह्यूज हरबर्ट की फ्रांसीसी जोड़ी ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब जीता।

2-Czech Republic’s Barbora Krechikova defeated Anastasia Pavlyuchenkova of Russia to win her maiden Grand Slam title in the women’s singles of the French Open tennis tournament. 

◆ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में चेक गणराज्‍य की बारबोरा क्रेचीकोवा ने रूस की अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है।

3-Wrestler Vinesh Phogat won the women’s 53kg freestyle gold over Khrystyna Bereza of Ukraine at the Poland Ranking Series in Warsaw. 

◆ पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्री स्‍टाइल भार वर्ग में उक्रेन की क्रिस्टिना बेरेजा को हराकर पोलैंड में वरसाई रैंकिंग श्रृंखला प्रतियोगिता का स्‍वर्ण जीत लिया है।

4-Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) veteran from Gujarat Amrut Kadiwala died. He was 83. 

◆  गुजरात से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता अमृत कड़ीवाला का निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।

5-Vice-President of Ramakrishna Math and Mission Swami Shivamayanandaji died. He was 86. 

◆  रामकृष्ण मठ और मिशन के उपाध्यक्ष स्वामी शिवमयानंदजी का निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।



6-Raksha Mantri Rajnath Singh has approved the policy on archiving, declassification and compilation/publication of war/operations histories by the Ministry of Defence. 

◆ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय द्वारा युद्ध/ ऑपेरशन संबंधी इतिहास के संग्रहण, वर्गीकरण और संकलन/ प्रकाशन संबंधी नीति को मंजूरी दे दी है।

7-Union Minister of Petroleum & Natural Gasand Steel Dharmendra Pradhan and Chief Minister of Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan inaugurated the temporary COVID Hospital at Bina in Sagar district of the state. 

◆ केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सागर जिले में बीना में अस्थायी कोविड अस्पताल का शुभारम्भ किया।

8-Council of Scientific & Industrial Research (CSIR), and Laxai Life Sciences Pvt. Ltd. Hyderabad, have been given the regulatory approval by DCGI to undertake a two-arm phase-II clinical trial to assess the safety and efficacy of the drug Colchicine in improvement of clinical outcomes during the treatment of COVID-19 patients. 

◆ वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) एवं लैक्साई लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद, को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) द्वारा कोविड-19 रोगियों के उपचार के दौरान नैदानिक परिणामों में सुधार के लिए कोल्किसिन दवाकी सुरक्षा और प्रभावकारिता का आकलन करने के लिए टू-आर्म फेज-2 क्लीनिकल ट्रायल करने के लिए विनियामकीय मंजूरी मिल गयी है।

9-To translate Prime Minister Narendra Modi’s vision of providing clean tap water to every household, Union Government has increased the Central allocation for the implementation of Jal Jeevan Mission to Uttar Pradesh to Rs. 10,870.50 Crore. 

◆ प्रत्येक ग्रामीण परिवार के घर तक नल से जल पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्‍पना को साकार करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत, उत्तर प्रदेश को मौजूदा वित्त वर्ष 2021-22 मेँ 10,870.50 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

10-The Andhra Pradesh government has sanctioned Rs 1,448 crore to form a special purpose vehicle, NKICDL (NICDIT Krishnapatnam Industrial City Development Limited), with equity from the Central government as well to establish, promote and facilitate the development of Krishnapatnam Industrial Node of the Chennai Bengaluru Industrial Corridor (CBIC). 

◆ आंध्र प्रदेश सरकार ने एक विशेष प्रयोजन वाहन एनकेआईसीडीएल (एनआईसीडीआईटी कृष्णापट्टनम इंडस्ट्रियल सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड) बनाने के लिए 1,448 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जिसमें केंद्र सरकार की इक्विटी के साथ-साथ विकास को स्थापित करने, बढ़ावा देने और चेन्नई बेंगलुरु इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (सीबीआईसी) का कृष्णापटनम इंडस्ट्रियल नोड को सुविधा प्रदान करने के लिए है !


डेली करेंट अफेयर्स : 18 जून 2021

  • ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (East Coast Economic Corridor) के विकास में कौन सा बहुपक्षीय बैंक भारत का प्रमुख भागीदार है?= एशियाई विकास बैंक (ADB)
  • यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं – ऑस्ट्रेलिया
  • महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये
  • अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की मंज़ूरी दे दी है-14,775 करोड़ रुपये
  • केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- आयुध निर्माण बोर्ड
  • डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission) का नोडल मंत्रालय कौन सा है?= पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
    भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला
  • हाल ही में सुर्ख़ियों में रही रही ‘डेटा लेक’ (Data Lake) किस संगठन का ऑनलाइन पोर्टल है?= NHAI
  • विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 जून
  • राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर (National Maritime Heritage Complex) किस राज्य में विकसित किया जायेगा?
    उत्तर – गुजरात
  • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला
  • ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय (BRICS Network University) के लिए भारत का प्रमुख संस्थान (lead institution) कौन सा है?
    उत्तर – IIT बॉम्बे



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.