WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
करंट अफेयर्स 24 जून 2021 - Rajasthan PTET

करंट अफेयर्स 24 जून 2021

    किसने एक लाख कोविड योद्धाओ को प्रशिक्षित करने के लिए क्रैश कोर्स की शुरुआत की – पीएम मोदी
    किस राज्य ने 400 करोड रुपए की लागत की विश्वस्तरीय बस स्टैड की स्थापना को मंजूरी दी – उत्तर प्रदेश (अयोध्या)
    IMD के अनुसार वर्ल्ड कॉम्पिटीटीवनेस रैंकिंग में भारत किस स्थान पर रहा है – 43वें
    मिल्खा सिंह का निधन हुआ है उन्हें किस नाम से जा ना जाता था – फ्लाइंग सिक्ख
    कौरसेरा द्वारा जारी ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 67वें
    टाटा मोटर्स ने किस शहर में भारत का सबसे बड़ा सोलर कारपोर्ट स्थापित किया – पुणे
    श्रीनगर में स्थापित पहली शूटिंग रेंज की कितनी लंबाई है – 10 मीटर
    न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को हाल ही में जिस उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया- इलाहाबाद उच्च न्यायालय
    जिस देश की भारोत्तोलक ‘लॉरेल हबर्ड’ ओलंपिक के लिये चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट बन गई हैं- न्यूज़ीलैंड
    हाल ही में भारतीय नौसेना और जिस देश की समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमएसडीएफ) के जहाजों ने हिंद महासागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया- जापान
    विश्व हाइड्रोग्राफी दिवस (World Hydrography Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून
    वह राज्य सरकार जिसने पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन को आर्थिक सलाहकार परिषद में शामिल किया है- तमिलनाडु
    अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस (International Widows Day) जिस दिन मनाया जाता है-23 जून
    हाल ही में जिस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री उद्यमी योजना’ शुरू की है- बिहार
    वह ब्रिटिश वकील जिसने अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के नए मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ ग्रहण की हैं- करीम खान
    किस देश की स्पूतनिक-V वैक्सीन को Covid- 19 के डेल्टा वर्जन के लिये सबसे कारगर घोषित किया गया – रूस
    भारतीय निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पैरू इवेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल में कौन-सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
    राष्ट्रीय पठन दिवस कब मनाया गया – 19 जून
    संघर्ष में यौन हिंसा उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया – 19 जून
    किस वर्ष तक भारत में 5G के 330 मिलियन ग्राहक हो जाये वर्ष – 2026
    किस राज्य सरकार ने “पिठा ऑन व्हील्स” पहल की शुरुआत की – ओडिशा
    • किस देश के पहले प्रधानमंत्री केनेथ डेविड बुचिज्या का निधन हुआ – जॉम्बिया



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.