WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
वन लाइनर ऑफ द डे 24 जून 2021 - Rajasthan PTET

वन लाइनर ऑफ द डे 24 जून 2021

अंतरराष्ट्रीय

  • स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और एशिया प्रशांत में निम्न कार्बन जीवन शैली में संक्रमण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, ___ ने मैसिव अर्थ फाउंडेशन (MEF) के सहयोग से ‘लो कार्बन.अर्थ’ पहल का आरंभ करने की घोषणा की है – संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
  • ‘मर्सर कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2021’ के अनुसार, विदेशी श्रमिकों के लिए विश्व में सबसे महंगा शहर – अश्गाबात (तुर्कमेनिस्तान की राजधानी)
  • भारत का सबसे महंगा शहर – मुंबई (वैश्विक स्तर पर 78वां स्थान)
  • __ ने एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) महानिदेशक का ‘रोल ऑफ एक्सीलेंस ऑन एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी’ सम्मान जीता – कोचीन अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, भारत
  • __ देश वर्ष 2022 में अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (IEF) के 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज (AMER9) बैठक आयोजित करने के लिए सहमत हो गया है – भारत

राष्ट्रीय

  • भारत में एकमात्र राज्य जो मगरमच्छ की तीन प्रजातियों (मीठे पानी का घड़ियाल, मगर मगरमच्छ और खारे पानी का मगरमच्छ) का घर है – ओडिशा
  • जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने भारत के __ क्षेत्र में छोटे और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से नवीन कृषि प्रौद्योगिकियों को कृषि क्षेत्र से जोड़ने के लिए “बायोटेक-किसान” (बायोटेक-कृषि इनोवेशन साइंस एप्लिकेशन नेटवर्क) कार्यक्रम का विस्तार किया है – ईशान्य क्षेत्र
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड’ (CRWC) को __ के साथ विलय करने की मंजूरी दे दी है – सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC)



 

व्यक्ति विशेष

  • हुरुन रिसर्च और एडेलगिव फाउंडेशन द्वारा संकलित 50 वैश्विक परोपकारी लोगों की सूची के अनुसार, पिछली सदी के विश्व के सबसे बड़े परोपकारी – जमशेदजी टाटा (भारतीय उद्योगपति और टाटा समूह के संस्थापक)
  • भारत सरकार ने अफ्रीकी विकास बैंक (AFBD),
  • एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (AIIB), यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (EBRD), अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD), न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) के गवर्नरों के मंडल में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में ___ को नियुक्त किया – आर्थिक कार्य सचिव अजय सेठ (16 अप्रैल 2021 से प्रभावी, तरुण बजाज की जगह)

राज्य विशेष

  • दिल्ली के क्रीडा विश्वविद्यालय के प्रथम उप-कुलपति – कर्णम मल्लेश्वरी (भारोत्तोलक)

ज्ञान-विज्ञान

  • मॉरीशस देश का पहला उपग्रह – MIR-SAT1 (मॉरीशस इमेजरी एण्ड रेडियोकम्युनिकेशन सैटेलाइट-1)
  • केरल स्थित भारतीय रबड़ अनुसंधान संस्थान (RRII) में विकसित, विश्व का पहला अनुवांशिकीय रूपांतरित (GM) रबर के पौधे ___ में लगाए गए – गुवाहाटी, असम

सामान्य ज्ञान

  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘मौलिक अधिकारों की परिभाषा’ से संबंधित है – अनुच्छेद 12
  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘कानून से पहले समानता’ से संबंधित है – अनुच्छेद 14
  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘धर्म, वंश, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव का निषेध’ से संबंधित है – अनुच्छेद 15
  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता’ से संबंधित है – अनुच्छेद 16
  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘अस्पृश्यता के उन्मूलन’ से संबंधित है – अनुच्छेद 17
  • संवैधानिक प्रावधान जो ‘उपाधियों के उन्मूलन’ से संबंधित है – अनुच्छेद 18



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.