WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
आज का करंट अफेयर्स 23 जून 2021 - Rajasthan PTET

आज का करंट अफेयर्स 23 जून 2021

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिस ऐप को लॉन्च किया है- M-Yoga

• सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (CSE) द्वारा जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स 2020 में जिस शहर को भारत के सबसे रहने योग्य शहर के रूप में नामित किया गया है- बेंगलुरु

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने एक वर्षीय पाठ्यक्रम ‘योग विज्ञान’ को शुरू करने की घोषणा की है- दिल्ली

• वैश्विक शांति सूचकांक के 15वें संस्करण में 163 देशों की सूची में जिस देश को दुनिया का सबसे शांतिप्रिय देश घोषित किया गया है- आइसलैंड

• संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत दुनिया में सबसे ज्यादा एफडीआई हासिल करने वाला जो देश बन गया है- पांचवा

• हाल ही में केंद्र सरकार ने जिन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

• विश्व संगीत दिवस (World Music Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

• भारत और जिस देश ने हाल ही में ‘हाइड्रोजन टास्क फोर्स’ लॉन्च किया है- अमेरिका

• जो महिला खिलाड़ी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाली पहली भारतीय एवं दुनिया की चौथी बल्लेबाज बन गयीं हैं- शेफाली वर्मा



 

• कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने देश के सुप्रीम कोर्ट में पहले जिस अश्वेत व्यक्ति और भारतवंशी को जज के रूप में नामित किया है- महमूद जमाल

• हाल ही में जिस अफ्रीकी देश में 1,098 कैरेट के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े डायमंड की खोज की गई है- बोत्सवाना

• विश्व शरणार्थी दिवस (World Refugee Day) जिस दिन मनाया जाता है-20 जून

• अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) जिस दिन मनाया जाता है-21 जून

• इब्राहीम रईसी जिस देश के राष्ट्रपति चुने गए हैं- ईरान

• बीसीसीआई ने ओलंपिक में खिलाड़ियों की तैयारियों के लिए जितने करोड़ रूपए दान देने की घोषणा की है-10 करोड़ रूपए

• संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के महासचिव पद पर जिसे दोबारा से सर्वसम्मति से चुना गया है- एंटोनियो गुटेरेस


અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.