WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
वन लाइनर ऑफ द डे 19 जून 2021 - Rajasthan PTET

वन लाइनर ऑफ द डे 19 जून 2021

महत्वपूर्ण दिन

  • विश्व दात्र कोशिका (सिकल सेल) दिवस – 19 जून
  • संघर्ष में दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस – 19 जून

रक्षा

  • भारतीय नौसेना और यूरोपीय संघ नौसेना (EU NAVFOR) के बीच पहला “IN-EUNAVFOR” नामक संयुक्त नौसेना अभ्यास 18 जून और 19 जून 2021 को __ में आयोजित किया गया – अदन की खाड़ी

अर्थव्यवस्था

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड को एक ___ स्थापित करने के लिए सिद्धांतत: मंजूरी देने का फैसला किया – लघु वित्त बैंक



अंतरराष्ट्रीय

  • युनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी, भारत का ___ और यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) ने संयुक्त रूप से ‘यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप’ (SCEP) के अंतर्गत ‘यूएस-इंडिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स’ का गठन किया, जो उद्योग के दृष्टिकोण के साथ सरकारी अनुसंधान को जोड़ता है – नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

राष्ट्रीय

  • साइबर धोखाधड़ी के कारण वित्तीय नुकसान को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय हेल्पलाइन – 155260
  • प्रसार भारती ऑडियंस रिसर्च इस संस्थान द्वारा प्रकाशित किए गए ‘न्यूजऑनएयर रेडियो लाइवस्ट्रीम वैश्विक रैंकिंग 2021’ के अनुसार, देशों में ‘न्यूजऑनएयर एप’ की लोकप्रियता के आधार पर विश्व में शीर्ष देश – संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ‘न्यूजऑनएयर रेडियो लाइवस्ट्रीम वैश्विक रैंकिंग 2021’ में देश में प्रथम क्रमांक का चैनल – विविधभारती नेशनल
  • ___ द्वारा 19 जून 2021 को द्वितीय राष्ट्रीय दात्र कोशिका सम्मेलन का आभासी आयोजन किया गया – जनजातीय कार्य मंत्रालय
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने वर्ष 2018-19 की समयावधि के लिए “भारत के मरुस्थलीकरण और भूमि क्षरण एटलस” का नवीनतम संस्करण जारी किया, जिसे __ ने प्रकाशित किया है – स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, ISRO, अहमदाबाद

व्यक्ति विशेष

  • 01 जनवरी 2022 से शुरू होने वाले कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव – एंटोनियो गुटेरेस (पुनर्नियुक्त)
  • भारत के ____ को कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न दोहरे संकट की स्थिति में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG) के सदस्य के रूप में नामित किया गया है – मोंटेक सिंह अहलूवालिया
  • मरुस्थलीय से लड़ने के लिये अभिसमय (UNCCD) द्वारा घोषित, पर्यावरण संरक्षण अवधारणा ‘फॅमिलीअल फॉरिस्ट्री’ के लिए “संयुक्त राष्ट्र का लैंड फॉर लाइफ पुरस्कार 2021’ के विजेता – श्याम सुंदर ज्यानी (राजस्थान)
  • जिनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन (WTO) में भारतीय स्थायी मिशन (PMI) में तीन साल की अवधि के लिए नवनियुक्त ‘सलाहकार’ – आशीष चांदोरकर
  • 17 जून 2021 से प्रभावी, PTC इंडिया लिमिटेड के मंडल में NTPC लिमिटेड के नामित निदेशक – रेणु नारंग
  • चर्म निर्यात परिषद (CLE) के नए अध्यक्ष – संजय लीखा



खेल कूद

  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने __ पहल के अंतर्गत अपनी “ओलंपिक फॉरेस्ट” परियोजना के विवरण की घोषणा की, जिसका उद्देश्य माली और सेनेगल इन देशों में भूमि स्वास्थ्य सुधारणा है – ग्रेट ग्रीन वॉल पहल
  • भारतीय निशानेबाज __ ने पेरू में ‘वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट कप 2021’ प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा महिला स्पर्धा में विश्व कीर्तिमान (238.1 अंक के साथ) रचा है और स्वर्ण पदक जीता है – रुबीना फ्रांसिस

राज्य विशेष

  • राज्य क्रीडा विभाग और पंजाब राज्य के सभी खिलाड़ियों को डिजिटल मंच पर एकसाथ लाने के लिए नया मोबाइल ऐप – “खेड़ो पंजाब”

सामान्य ज्ञान

  • जैव विविधता विषयक सम्मेलन – स्वीकृति: 5 जून 1992; प्रभावी: 29 दिसंबर 1993
  • मरुस्थलीकरण के खिलाफ लड़ाई का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCCD) – स्वीकृति: 14 अक्टूबर 1994; प्रभावी: 26 दिसंबर 1996
  • वन्य जीवों एवं वनस्पतियों का अवैध व्यापार पर निर्देशित सहकारी प्रवर्तन प्रचालन विषयक लुसाका समझौता – स्वीकृति: 8 सितंबर 1994; प्रभावी: 10 दिसंबर 1996
  • अंतरराष्ट्रीय जलधारा के गैर-नौचालन उपयोगों का कानून विषयक सम्मेलन (जलधारा सम्मेलन) – स्वीकृति: 21 मई 1997; प्रभावी: 17 अगस्त 2014
  • सूचना के लिए पहुँच, निर्णय लेने में सार्वजनिक भागीदारी तथा पर्यावरण मामलों में न्याय तक पहुँच विषयक सम्मेलन को स्वीकृति – 25 जून 1998



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.