WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
18 जून करंट अफेयर्स - One Liner - Rajasthan PTET

18 जून करंट अफेयर्स - One Liner

  •  किस केंद्र शासित प्रदेश में खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित किया – लद्दाख
  •  किस देश में चीन को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया – अमेरिका
  •  किस सोशल नेटवर्किंग साइट ने रिपोर्ट “It, Don’t Share Id” पहल लॉन्च की – फेसबुक
  •  किसने वैश्विक योग सम्मेलन 2021 को संबोधित किया – डॉ हर्षवर्धन
  •  किसे सयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के गैर स्थाई सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया – ब्राजील
  •  किस राज्य ने वैदिक शिक्षा और संस्कार बोर्ड का गठन करने का निर्णय लिया – राजस्थान
  •  किस देश में दुनिया का पहला लकड़ी का बना उपग्रह WISA Woodsat तैयार किया – फिनलैंड
  •  यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया
  •  महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये
  •  अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून
  •  केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की मंज़ूरी दे दी है-14,775 करोड़ रुपये
  •  केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- युध निर्माण बोर्ड


  •  भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला
  •  विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) जिस दिन मनाया जाता -17 जून
  •  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला
  •  डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह के मानद सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया – मुकेश शर्मा
  •  किस देश ने महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया – केन्या
  •  किस राज्य ने ट्रांसजेंडर लोगों को पुलिस में भर्ती की अनुमति प्रदान की – ओडिशा
  •  विश्व दाता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 14वें
  •  किस राज्य में तीन दिवसीय राजा परबा उत्सव की शुरुआत की गई – ओडिशा
  •  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाया – अंकित चव्हाण
અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.