WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
टॉप हेडलाइंस 18 जून 2021 - Rajasthan PTET

टॉप हेडलाइंस 18 जून 2021

1. शिपिंग मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने समुद्री विमान सेवाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

2. वीनू मांकड़ और कुमार संगकारा आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किए गए।

3. राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नेफेड) ने फोर्टिफाइड राइस ब्रान ऑयल लॉन्च किया।

4. ओलंपियन सूरत सिंह माथुर की कोविड-19 से मौत हो गई है।

5. विदेश मंत्री ने नैरोबी में पुनर्निर्मित महात्मा गांधी पुस्तकालय का उद्घाटन किया।

6. ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत हुए।

7. सिपरी (SIPRI) ने दावा किया कि चीन, पाकिस्तान और भारत अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं।

8. इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने फेम योजना (FAME Scheme) को संशोधित किया।

9. अंतर्राष्ट्रीय परिवार प्रेषण दिवस: 16 जून

10. डी गुकेश ने गेलफैंड चैलेंज शतरंज का खिताब जीता।



11. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने शुक्र के लिए अपने नए मिशन, एनविज़न की घोषणा की।

12. तेलंगाना एआई मिशन (टी-एआईएम) ने त्वरक कार्यक्रम ‘रेव अप’ लॉन्च किया।

13. विश्व मरुस्थलीकरण व सूखा रोकथाम दिवस: 17 जून

14. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने वैश्विक योग सम्मेलन 2021 को संबोधित किया।

15. बाईस मीट्रिक टन जीआई प्रमाणित जलगांव केला दुबई को निर्यात किया गया।

16. सीसीईए ने “गहरे समुद्र अभियान” को मंजूरी दी।

17. ट्राई ने डीटीएच और केबल टीवी ग्राहकों के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता पोर्टल लॉन्च किया।

18. जलमार्ग मंत्रालय और संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने लोथल में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

19. भारत और एडीबी ने तमिलनाडु में सड़क नेटवर्क में सुधार के लिए 484 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।

20. जनजातीय मामलों के मंत्री ने एसटी पीआरआई सदस्यों के लिए ‘आदिप्रशिक्षण पोर्टल’ और प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



21. फेसबुक ने बाल शोषण सामग्री से निपटने के लिए ‘रिपोर्ट इट, डोंट शेयर इट!’ पहल शुरू की।

22. आईआईटी बॉम्बे ने ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के सम्मेलन की मेजबानी की।

23. यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह लॉन्च करेगी।

24. गुजरात में राष्‍ट्रीय समुद्री विरासत परिसर के विकास के लिए पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय तथा संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रालय के बीच समझौते पर हस्‍ताक्षर

25. भारती एयरटेल के अजय पुरी 2021-22 के लिए फिर बने COAI के अध्यक्ष

26. जस्टिस एके सीकरी करेंगे IAMAI के शिकायत निवारण बोर्ड की अध्यक्षता

27. प्रधानमंत्री 18 जून को ‘कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष रूप से तैयार क्रैश कोर्स प्रोग्राम’ का शुभारंभ करेंगे

28. मंत्रिमंडल ने गहरे समुद्र अभियान को स्वीकृति दी

29. नाटो नेताओं ने चीन को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया

30. रक्षा मंत्री ने 8वीं आसियान डिफेंस मिनिस्टर्स मीटिंग-प्लस की बैठक में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में खुली और समावेशी व्यवस्था का आह्वान किया



31. ‘दक्षिणी महासागर’ को विश्व के पाँचवें महासागर के रूप में मान्यता

32. भारत-इजरायल कृषि परियोजना के अंतर्गत कर्नाटक में स्थापित तीन उत्कृष्टता केंद्रों का संयुक्त रूप से उद्घाटन

33. स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉलमार्किंग लागू हुई।

34. सरकार सुगम जीवन को बढावा देने के लिए प्रशासन और विकासात्‍मक मानदंडों पर पिछड रहे पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के दस जिलों की पहचान करेगी

35. केन्‍द्र ने कहा – कोवैक्‍सीन में गाय के नवजात बछडे का सीरम नहीं


અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.