WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
16 जून करंट अफेयर्स - Rajasthan PTET

16 जून करंट अफेयर्स


◆ नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में जो प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार

◆ हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जिस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह

◆ वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है- मध्य प्रदेश

◆ भारत और जिस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत

◆ सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में जिस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़

◆ किस अभिनेता ने Free IAS Coaching Scholarship पहल “सम्भवम” शुरू की = सोनू सूद

◆ लॉन्च पुस्तक “होम इन द वर्ल्ड” के लेखक कौन है – अमर्त्स सेन

◆ किस सम्मान से सम्मानित ब्रिगेडियर रघुबीर सिंह का निधन हुआ – महावीर चक्र

◆ किस सोशल नेटवर्किंग साइट ने गेम स्टूडियो बिगबॉक्स VR का अधिग्रहण किया – फेसबुक

◆ किस कंपनी ने डिजिटल हेल्थ स्टार्टअप 1-Mg का अधिग्रहण किया – टाटा डिजिटल

◆ कोर्सेरा की ग्लोबल स्किल्स रिपोर्ट 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 67वें

◆ डब्ल्यूएचओ के तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य किसे नियुक्त किया गया – मुकेश शर्मा

◆ किसे “मेडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया” सम्मान से सम्मानित किया गया – शोभा शेखर

◆ किस आईआईटी संस्थान द्वारा विकसित विस्फोट प्रतिरोधी हेलमेट ने NSG पुरस्कार जीता – आईआईटी रुडकी

◆ माली देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया – चोगुएल कोकला माईगा

◆ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का पहली बार अस्थाई सदस्य किसे नियुक्त किया गया है –अल्बानिया

◆ व्यापार एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCT AD) की प्रथम महिला महासचिव कौन बनी – रेबेका ग्रिनस्पैन

◆ हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है- विनेश फोगाट

◆ विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) जिस दिन मनाया जाता है-12 जून

◆ हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए जितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है-498.8 करोड़ रुपये

◆ भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक

◆ इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसने शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है- नाफ्ताली बेनेट

◆ हाल ही में जिस टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच

◆ विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 जून

◆ हाल ही में जिस देश के तैराक कायली मैककेन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है- ऑस्ट्रेलिया

◆ विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून

◆ जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार

◆ फ्लिपकार्ट ने जिस राज्य सरकार के साथ चिकित्सा से जुड़ी वस्तुओं को ड्रोन के जरिये पहुँचाने का समझौता किया है- तेलंगाना
_______________________________________
🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.