WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति 14 जून से 20 जून 2021 तक - Rajasthan PTET

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति 14 जून से 20 जून 2021 तक

  • • यूनाइटेड किंगडम और जिस देश ने 15 जून 2021 को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- ऑस्ट्रेलिया
  • • महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए जितने लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की-5 लाख रुपये
  • • अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक प्रेषण दिवस (International Day of Family Remittances) जिस दिन मनाया जाता है-16 जून
  • • केंद्र सरकार ने हाल ही में उर्वरक सब्सिडी के लिए जितने करोड़ रुपये की मंज़ूरी दे दी है-14,775 करोड़ रुपये
  • • केंद्र सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को लेकर 200 साल पुराने जिस बोर्ड के पुनर्गठन के लंबित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है- आयुध निर्माण बोर्ड
  • • भारतीय मूल के जिस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है- सत्या नडेला
  • • विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Desertification and Drought Prevention Day) जिस दिन मनाया जाता है-17 जून
  • • अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कनेक्टिकट के संघीय न्यायाधीश पद के लिए जिस भारतीय-अमेरिकी अधिवक्ता को नामित किया है- सरला विद्या नगाला
  • • पहली बार भारत में पहचाने गये ‘डेल्टा’ COVID-19 वैरिएंट के खिलाफ जो टीका अधिक प्रभावी है, उसका नाम है – स्पुतनिक V
  • • जिस राज्य ने भारत रत्न के समान वार्षिक पुरस्कारों की अपनी श्रृंखला स्थापित करने का निर्णय लिया है – असम
  • • प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कस्टमाइज्ड क्रेश कोर्स प्रोग्राम जिस तारीख को शुरू किया है – 18 जून, 2021
  • • भारत के जितने राज्यों के जितने प्रशिक्षण केंद्रों में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के लिए यह क्रैश कोर्स कार्यक्रम शुरू हो गया है – 26 राज्य और 111 प्रशिक्षण केंद्र
  • • जो देश दुनिया का पहला लकड़ी का उपग्रह प्रक्षेपित करेगा, उस देश का नाम है – न्यूजीलैंड
  • • इस देश में ट्विटर ने अपनी सुरक्षित बंदरगाह प्रतिरक्षा खो दी है – भारत
  • • 03 जुलाई, 2021 को भारत के जिस राज्य के जिला पंचायत अध्यक्षों का चुनाव होगा – उत्तर प्रदेश
  • • वर्ष, 2030 तक इतनी खराब भूमि को बहाल करना भारत का लक्ष्य है – 26 मिलियन हेक्टेयर
  • • भारत की जिस राज्य सरकार ने COVID-19 की संभावित तीसरी लहर के लिए 5,000 युवाओं को स्वास्थ्य सहायक के तौर पर प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है – दिल्ली
  • • स्विस ब्रोकरेज UBS सिक्योरिटीज इंडिया की 17 जून, 2021 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जून, 2021 की तिमाही में भारत की आर्थिक गतिविधियों में औसतन जितने फीसदी की गिरावट आई है – 12 फीसदी
  • • विश्व दाता सूचकांक 2021(World Giving Index 2021) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया का 14वां सर्वाधिक परोपकारी देश जो है- भारत


  • • बॉलीवुड के जाने-माने जिस अभिनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- चंद्रशेखर वैद्य
  • • हाल ही में जिस देश ने एक बार फिर से गाजा पट्टी पर एयर स्ट्राइक शुरू कर दी है- इजरायल
    • जैव प्रौद्योगिकी कंपनी मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने जिस अभिनेता को अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया है- अक्षय कुमार
  • • हाल ही में जिस भारतीय महिला पहलवान ने पोलैंड ओपन में 53 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया है- विनेश फोगाट
  • • विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Day Against Child Labour) जिस दिन मनाया जाता है-12 जून
  • • हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अगले पांच वर्षों के लिए रक्षा उत्कृष्टता नवोन्मेष (आईडेक्स)-रक्षा नवोन्मेष संगठन (डीआईओ) के लिए जितने करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है-498.8 करोड़ रुपये
  • • भारत के नीरज चोपड़ा ने पुर्तगाल में लिस्बन के सिडडे डी लिस्बोआ में भाला फेंक प्रतियोगिता में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
  • • इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में जिसने शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया है- नाफ्ताली बेनेट
  • • हाल ही में जिस टेनिस खिलाड़ी ने स्टेफानोस सितसिपास को हराकर पांच साल बाद फिर से फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है- नोवाक जोकोविच
  • • विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) जिस दिन मनाया जाता है-14 जून
  • • हाल ही में जिस देश के तैराक कायली मैककेन ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक प्रतिस्पर्धा में 57.45 सेकेंड का समय निकालकर नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है- ऑस्ट्रेलिया
  • • जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी ट्रैकर के मुताबिक, कोविड-19 के कारण 6 लाख मौतें दर्ज करने वाला पहला देश जो बन गया है-. अमेरिका
  • • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 01 जुलाई से सभी सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए खोलने के आदेश जारी किया है- उत्तर प्रदेश
  • • ईपीएफओ ने कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष (UAN) से आधार नंबर को जोड़ने की एवं रिटर्न दाखिल करने की अवधि को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-1 सितंबर
  • • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जिस क्रिकेटर पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा लिया है- अंकित चव्हाण
  • • राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिस कन्नड़ अभिनेता का 38 वर्ष की आयु में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है- संचारी विजय
  • • नीति आयोग की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक लैंगिक समानता में जो प्रदेश देश में अंतिम स्थान पर रहा- बिहार
  • • हाल ही में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने जिस ग्रह के लिये एक नए एनविज़न मिशन की घोषणा की है- शुक्र ग्रह
  • • वह राज्य सरकार जिसने कोविड-19 महामारी पर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ शुरू करने जा रहा है- मध्य प्रदेश
  • • भारत और जिस देश ने हाल ही में भारतीय कामगारों की भर्ती पर सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- कुवैत
  • • सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के लैंगिक समानता के मामले में जिस राज्य को भारत में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है- छत्तीसगढ़
  • • विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस (World Elder Abuse Awareness Day) जिस दिन मनाया जाता है-15 जून



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.