WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
समाचार सुप्रभात 1 जुलाई 2021 - Rajasthan PTET

समाचार सुप्रभात 1 जुलाई 2021

मुख्य समाचार

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्‍मनिर्भर भारत पैकेज के अंग के रूप में वित्‍तमंत्री द्वारा घोषित छह लाख 28 हजार करोड रूपये के प्रोत्‍साहन पैकेज को मंजूरी दी
  • मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने तीन लाख करोड रूपये के आवंटन के साथ डिस्‍कॉम के लिए नवीकृत बिजली वितरण योजना को स्‍वीकृति दी
  • प्रधानमंत्री ने चार वर्ष पूरे होने पर वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी प्रणाली की सराहना की, उन्‍होंने भारत के आर्थिक परिदृश्‍य में जीएसटी को मील का पत्‍थर बताया
  • देशभर में अब तक 33 करोड 28 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये, संक्रमण से स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 96.92 प्रतिशत पर पहुंची
  • विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने कहा–कोविड की चुनौती से उबरने के लिए व्‍यापक टीकाकरण के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए

🇮🇳 राष्ट्रीय

  • प्रधानमंत्री आज चिकित्‍सकों को संबोधित करेंगे
    सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा- सामुदायिक रेडियो ने कोविड महामारी के दौरान महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है
  • जीएसटी की सफलता में योगदान करने वाले करदाताओं को सम्‍मानित करने का फैसला
  • रक्षा मंत्रालय ने देश के वीरता पुरस्‍कार विजेताओं के लिए एक संवादात्‍मक वर्चुअल संग्रहालय बनाने की परियोजना शुरू की
  • राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने ट्वीटर पर अश्‍लील सामग्री का स्‍वत: संज्ञान लेते हुए एक सप्‍ताह के अंदर कार्रवाई करने को कहा



 

अंतरराष्ट्रीय

  • पिछले वर्ष कोविड महामारी के कारण पर्यटन में आई कमी से 4 ट्रिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है : संयुक्त राष्ट्र
  • कनाडा में भीषण गर्मी और लू से बहुत से लोगों की मौत

🇭🇰 राज्य समाचार

  • नगालैंड छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित
  • युवा किसान चन्‍द्रकांत यालिस ने महाराष्‍ट्र के नासिक जिले में सेब उगाने का एक नया प्रयोग किया
  • आर्म बटालियन पर्सनल ऑफ पुलिस में सब इंस्‍पेक्‍टर से लेकर कॉन्‍ट्रेबल तक को एक महीने की अनिवार्य छुट्टी की मंजूरी
  • जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन को एकत्रित करने, बिक्री और उडान पर प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए
  • कर्नाटक में महाराष्‍ट्र से प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट प्रस्‍तुत करना अनिवार्य

खेल जगत

  • भारत की दुती चंद ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया
  • राष्ट्रीय अंतर्राज्यीय एथलेटिक्स में तजिंदरपाल सिंह, अन्नू रानी और मोहम्मद अनीस ने स्वर्ण पदक जीता
  • प्रधानमंत्री ने कहा भारतीय तीरंदाज विश्‍व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं
  • विम्‍बलडन टेनिस प्रतियोगिता में रोजर फेडरर दूसरे दौर में पहुंच गए
  • यूरो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के क्‍वार्टर फाइनल मैच तय हो गए हैं। शुक्रवार को पहले क्‍वार्टर फाइनल में स्‍पेन का मुकाबला स्विटजरलैंड से होगा जबकि दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में बेल्जियम का सामना इटली से होगा। शनिवार को तीसरा क्‍वार्टर फाइनल चेक गणराज्‍य और डेनमार्क के बीच खेला जायेगा जबकि चौथे क्‍वार्टर फाइनल में इंग्‍लैंड और यूक्रेन आमने सामने होंगे।स्विटजरलैंड ने विश्‍व चैम्पियन फ्रांस को पेनल्‍टी शूटआउट में 5-4 से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इंग्‍लैंड ने जर्मनी को 2-0 से और यूक्रेन ने स्‍वीडन को 2-1 से मात देकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह पक्‍की की। एक अन्‍य प्रीक्‍वार्टर फाइनल में स्‍पेन ने अतिरिक्‍त समय में क्रोएशिया को 5-3 से हराया



અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.