WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
टॉप हेडलाइंस 07 जून 2021 - Rajasthan PTET

टॉप हेडलाइंस 07 जून 2021

1. अब 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसद एथनाल मिश्रण का पूरा करेंगे लक्ष्य

2. असम में रैमोना छठा नेशनल पार्क घोषित

3. केरल ने लांच किया ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’

4. एफएटीएफ की निगरानी सूची में ही बना रहेगा पाकिस्तान

5. CBSE स्कूलों में कोडिंग और डेटा साइंस की पढ़ाई शुरू करेगा

6. चीन और जापान में सेनकाकू द्वीप को लेकर बढ़ी तनातनी

7. उत्तराखंड में जीडीपी की तर्ज पर होगा जीईपी का आकलन

8. सीएसआईआर इंडिया और लैक्‍साई लाइफ साइंसिस प्राइवेट लिमिटेड ने कोविड उपचार के लिए निकलोस-अमाइड के दूसरे चरण का परीक्षण शुरू किया

9. जी-7 ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किया

10. छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस के उपलक्ष्‍य में महाराष्ट्र में शिव राज्याभिषेक दिवस मनाया

11. आयकर विभाग लॉन्च करेगा नया ई-फाइलिंग पोर्टल

12. वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की समीक्षा की

13. ब्राज़ील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को आयात करने के लिए मंज़ूरी दी

14. अमेरिकी एयरलाइन ‘यूनाइटेड’ सुपरसोनिक यात्री उड़ाने शुरू करेगी

15. विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया

16. SEBI ने म्यूचुअल फण्ड के लिए विदेशी निवेश सीमा बढ़ाई

17. अमेरिका ने COVAX के लिए GAVI को 2 अरब डॉलर का योगदान दिया

18. डेनमार्क ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दी

19. NTPC संयुक्त राष्ट्र के CEO Water Mandate में शामिल हुआ

20. मशहूर गायक सईद साबरी का इंतकाल

21. भारत में फंसे विदेशियों की वीजा वैधता 31 अगस्त तक बढ़ाई गई

22. भारतीय नौसेना की एकमात्र परमाणु हमलावर पनडुब्बी आईएनएस चक्र लीज की समाप्ति के बाद रूस वापस जा रही है

23. हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण जहाज आईएनएस संध्याक विशाखापत्तनम में 40 साल की सेवा के बाद डीकमीशन किया गया

24..आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा

25. रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को क्रमश: 4% और 3.35% पर अपरिवर्तित रखा गया

26. MSF (Marginal Standing Facility)और बैंक दर 4.25% पर अपरिवर्तित रखी गई

27. 2021-22 जीडीपी का अनुमान 10.5% के पहले के अनुमान से घटाकर 9.5% किया गया

28. 2021-22 में खुदरा महंगाई 5.1% रहने का अनुमान

29. कोविड राहत: आरबीआई ने संघर्षरत छोटी कंपनियों के लिए 50 करोड़ रुपये तक के लोन रीकास्ट की अनुमति दी

30. रेपो रेट पर 3 साल के कार्यकाल के साथ होटलों, पर्यटन की मदद के लिए आरबीआई ने 15,000 करोड़ रुपये की तरलता खिड़की का निर्माण किया

31. 28 मई को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 598.165 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा

32. रक्षा मंत्रालय ने 43,000 करोड़ रुपये की लागत से 6 उन्नत पनडुब्बियों के निर्माण को मंजूरी दी

33. स्वदेशी एयर डिफेन्स गन और 6,000 करोड़ रुपये के गोला-बारूद की खरीद को मंजूरी दी
गयी

34. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए SAGE (Seniorcare Aging Growth Engine) पहल और SAGE पोर्टल लॉन्च किया

35. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने 59 चीनी कंपनियों में अमेरिकी संस्थाओं के निवेश पर प्रतिबंध लगाने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए

36. मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति और पीएम अनिरुद्ध जगन्नाथ का 91 साल की उम्र में निधन; भारत द्वारा 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

37. आक्रामकता के शिकार मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 4 जून को मनाया गया

38. भारत में कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 23 करोड़ के पार पहुंचा

39. रेलवे अब तक देश भर में 25,000 मीट्रिक टन से अधिक मेडिकल ऑक्सीजन डिलीवर कर चुका है

40. भारत का वन और वृक्ष आवरण (forest and tree cover) बढ़कर 24.56% हुआ : पर्यावरण मंत्री

41. केरल ने लांच किया ‘नॉलेज इकोनॉमी मिशन’ (Knowledge Economy Mission)
आर्थिक करेंट अफेयर्स

42. मई 2021 में GST राजस्व संग्रह 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा

43. भारत 2025 तक हासिल करेगा 20% इथेनॉल मिश्रण (ethanol blending) का लक्ष्य : पीएम मोदी

44. डेनमार्क ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दी

45. इंडोनेशिया के ज्वालामुखी माउंट मेरापी (Mount Merapi Volcano) में विस्फोट हुआ

46. अमेरिका ने COVAX के लिए GAVI को 2 अरब डॉलर का योगदान दिया

47. यूनाइटेड किंगडम ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी

48. ब्राज़ील ने भारत बायोटेक की वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) को आयात करने के लिए मंज़ूरी दी

49. 6 जून को मनाया जा रहा है रूसी भाषा दिवस (Russian Language Day)
🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦🍁🥦

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.