WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
REET 2021 Notification for 32000 Posts Vacancy Online Application Form - Rajasthan PTET

REET 2021 Notification for 32000 Posts Vacancy Online Application Form

[ad_1]

ADMIT CARD –  CLICK HERE

REET Bharti 2021 Notification और Online Application Form date 2021 इंतजार अभ्यर्थी काफी समय से कर रहे हैं. रीट भर्ती 2021 का आयोजन 32000 पदों के लिए होना है. REET Bharti 2021 के Syllabus में कोई बदलाव नहीं होगा. केवल रीट भर्ती 2021 के द्वितीय लेवल की चयन प्रक्रिया में बदलाव गया है. रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी रीट भर्ती 2020 के सिलेबस के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. एनसीटीई की गाइड लाइन के अनुसार कॉमर्स के विद्यार्थियों को भी रीट परीक्षा में शामिल किया जाएगा. रीट परीक्षा 2020 का आयोजन 20 जून 2021 को किया जाएगा. रीट परीक्षा के जरिये 31000 शिक्षकों की भर्तियां होनी थी, लेकिन अब भर्तियों की संख्या बढ़ाकर 32000 कर दी गई है. Reet का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी. ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक होंगे. रीट भर्ती परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित नहीं की जाएगी. महावीर जयंती और ईडब्ल्यूएस के कारण अब रीट परीक्षा 20 जून 2021 को आयोजित की जाएगी. रीट परीक्षा की नई तिथि 20 जून 2021 रहेगी. रीट 2021 के आवेदन फिर से मांगे जाएंगे अगले सप्ताह आवेदन शुरू होंगे, 3100 पद बढ़ाए जाएंगे.

REET 2021 Notification Apply Online

REET 2021 Notification Apply Online form for 32000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date

REET 2021 Notification Apply Online form for 32000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date

 • B.Ed बीएसटीसी मामले में जोधपुर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई
 • लेवल प्रथम में B.Ed डिग्री धारियों को फॉर्म भरने के अंतरिम आदेश
 • फाइनल निर्णय याचिका के अधीन होगा l
 • राज्य सरकार ने 19 फरवरी तक आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई
 • और अब सुनवाई 1 मार्च को होगी
 • और 25 अप्रैल को होगी रीट परीक्षा
 • सभी अभ्यर्थी अपनी तैयारी में जुटे रहे

रीट लेवल प्रथम में केवल बीएसटीसी अभ्यर्थी ही होगें शामिल,लेवल द्वितीय में बीएड धारी होगें पात्र, REET Bharti 2021 के आवेदन 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक किए जा सकते हैं. रीट 2021 के आवेदन के लिए शुल्क में नहीं होगी वृद्धि। राज्य सरकार ने लेवल प्रथम में बीएसटीसी को ही शामिल करने का लिया महत्वपूर्ण निर्णय। शिक्षामंत्री महोदय ने कहा बीएड धारी के पास होते और भी बहुत मौके. Reet का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी.

REET 2021 Notification Apply Online form for 32000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date

पिछले दिनों स्कूलों को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल से राज्य की माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत किया गया था. नए पद स्वीकृत होने से इन पदों पर भी भर्ती की जाए तो पदों की संख्या 32000 हो सकती है. इससे बेरोजगारों को 1000 अतिरिक्त पद मिल सकेंगे.

रीट 2021 में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60%, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 55%, इसके अलावा समस्त क्षेत्र की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं एवं भूतपूर्व सैनिक के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50%, और दिव्यांग श्रेणी के लिए 40%, जबकि सहरिया जनजाति के लिए उत्तीर्ण अंक 36% रहेंगे. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया नोटिस देखें.

REET 2020 Notification Apply Online form for 31000 Posts रीट भर्ती Syllabus, Exam Date

REET Bharti 2021 Notification

REET Bharti 2021 ऑनलाइन आवेदन 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक होंगे. शिक्षा विभाग ने परीक्षा करवाने की अभ्यर्थना भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को भेज दी है. अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड विज्ञप्ति जारी करने की दिशा में काम कर रहा है. फिर REET Bharti 2021 के लिए परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को आयोजित होगा. REET Bharti 2021 का नोटिफिकेशन जल्द ही 32000 पदों के लिए जारी किया जाएगा.

सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्तावित सभी संशोधनों को मुख्यमंत्री से मंजूरी मिल गई है. ऐसे में इस साल बीकॉम b.ed वाले करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी भी रीट की परीक्षा देंगे. अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करते रहे.

REET Bharti 2021 Application fee

 • Level 1 : ₹ 550/-
 • Level 2 : ₹ 550/-
 • Level 1 + Level 2 : ₹ 750/-
 • Fee Can Be Paid Via Online Or Offline Mode.

REET Bharti 2021 Notification Latest News Update

REET 2021 Online form Notification को लेकर महत्वपूर्ण सूचनाएं 

रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा. इससे पहले रीट के 70% और स्नातक के 30% के आधार पर चयन किया जाता था. लेकिन लंबे समय से विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए इस बार वेटेज कम किया गया है. स्नातक का वेटेज इस बार 30% से घटाकर 10% कर दिया गया है. वही अब यह अनुपात 90:30 का रहेगा. इसलिए अभ्यर्थी अपनी तैयारी जारी रखें. जिसके लिए REET Bharti 2020 Exam का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थी समय-समय पर राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करते रहे.

REET Bharti 2021 Syllabus 1st level & 2nd Level

रीट एक पात्रता परीक्षा है जो NCTE की गाइड लाइन के अनुसार होती है. इसलिए इसके पाठ्यक्रम में बदलाव नहीं हो सकता है. REET Bharti 2021 का Syllabus यथावत रहेगा. लेकिन रीट भर्ती की चयन प्रक्रिया में बदलाव किया जा सकता है. रीट भर्ती लेवल फर्स्ट की चयन प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं होगा. जबकि रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.

REET 2021 Syllabus & Exam Pattern

विद्यार्थी REET Syllabus के अनुसार ही अपनी तैयारी जारी रखें. REET Bharti 2021 latest News Update की अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और यूट्यूब चैनल को समय-समय पर विजिट करते रहे.

REET bharti 2021 1st Level Exam Pattern-

 • कुल समय : 2.30 घंटा
 • अधिकतम अंक : 150
 • प्रश्नों के प्रकार : बहु विकल्पीय
 • कुल प्रश्न : 150

विषय

प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां

3030

भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)

3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)

30

30

गणित

30

30

पर्यावरण अध्ययन30

30

REET  bharti 2021 2nd Level Exam Pattern (संभावित) –

विषय

प्रश्नों की संख्याअंक

बाल विकास और शिक्षण विधियां

3030

भाषा-1 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)

3030
भाषा-2 (हिंदी/अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू/हिंदी/पंजाबी/गुजराती)30

30

गणित और विज्ञान अथवा सामाजिक अध्ययन60

60

Total150

150 Marks

REET Bharti 2021 Important dates

Start Reet 2021 Online form

11 January 2021

ADMIT CARD

CLICK HERE

Apply Online

Click Here

REET 2021 Exam Date

20 जून 2021

REET Notice उत्तीर्ण अंक

Press Notification for Date Extension And Correction

Click Here

Click Here

REET 2021 Official Notification

Download Here

Official Website

rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Syllabus : Click Here

REET Bharti 2021 Notification Online form important FAQs

REET Bharti 2021 का Notification कब जारी किया जाएगा?
रीट भर्ती 2021 का आवेदन 11 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक कर सकते हैं.

REET Bharti 2021 का एग्जाम कब करवाया जाएगा?
रीट परीक्षा 2021 का आयोजन 20 जून 2021को किया जाएगा.

क्या कॉमर्स के विद्यार्थियों को REET Bharti 2021 में शामिल किया जाएगा?
हां, कॉमर्स के विद्यार्थियों को रीट भर्ती 2021 (Level 2nd S.S. Sub.) में शामिल किया जाएगा.

क्या बीएड धारी विद्यार्थी रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड दोनों में सम्मिलित हो सकेंगे?
हां.

REET Bharti 2021 का आयोजन कितने पदों के लिए किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2021 का आयोजन 32000 पदों के लिए होगा.

क्या REET Bharti 2020 के Syllabus में बदलाव किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2020 के सिलेबस में बदलाव नहीं किया जाएगा. केवल रीट लेवल द्वितीय के पदों पर चयन रीट के 90% और स्नातक के 10% अंकों के आधार पर किया जाएगा.

REET Online form 2020 का Notification किस वेबसाइट पर जारी किया जाएगा ?
रीट भर्ती 2021 से संबंधित सभी लेटेस्ट अपडेट और नोटिफिकेशन केवल राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होगा.

[ad_2]

Source link

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.