WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
Eklavya Model Residential School Bharti 2021 - Rajasthan PTET

Eklavya Model Residential School Bharti 2021

[ad_1]

Eklavya Model Residential School Bharti 2021 For 3479 Post Notification Application form The Ministry of Tribal Affairs is going to fill 3479 vacancies at Eklavya Model Residential School (EMRS) in Various states across the country. एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ ट्राइल अफेयर्स ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुवा हैं. स्वायत्त संस्था नेशनल एजुकेशन सोसायटी फॉर ट्रैवल स्टूडेंट्स के जरिए देश के 17 राज्यों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षकों के 3479 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Eklavya Model Residential School Bharti 2021 में राजस्थान के लिए भी अलग से पद रखे गए हैं. इन पदों के लिए आवेदन 1 अप्रैल से शुरू होंगे और 31 मई 2021 तक भरे जाएंगे।

Eklavya Model Residential School Bharti 2021 Vacancy Details

जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में कुल 3479 शिक्षकों की भर्तियां होंगी. इसमें स्ट ग्रेजुएट टीचर, पीजीटी के 1244 पद, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, टीजीटी के 1944 पद, प्रिंसिपल के 175 पद और वाइस प्रिंसिपल के 116 पदों पर नौकरी दी जाएगी.

  • आंध्र प्रदेश – 117 पद
  • छत्तीसगढ़ – 514 पद
  • गुजरात – 161 पद
  • हिमाचल प्रदेश – 8 पद
  • झारखण्ड – 208 पद
  • जम्मू एवं कश्मीर – 14 पद
  • मध्य प्रदेश – 1279 पद
  • महाराष्ट्र – 216 पद
  • मणिपुर – 40 पद
  • मिजोरम – 10 पद
  • ओडिशा – 144 पद
  • राजस्थान – 316 पद
  • सिक्किम – 44 पद
  • तेलंगाना – 262 पद
  • त्रिपुरा – 58 पद
  • उत्तर प्रदेश – 79 पद
  • उत्तराखण्ड – 9 पद

Eklavya Model Residential School Bharti 2021 Educational Qualifications

प्राचार्य &उप प्राचार्य – स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री एवं कंप्यूटर पर काम करने की बुनियादी समझ हो। शिक्षा क्षेत्र में संबंधित पद के अनुभवी उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

पीजीटी – स्नातकोत्तर उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री और हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो।

टीजीटी – स्नातक उपाधि न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ होनी चाहिए। साथ ही बीएड या समकक्ष शिक्षण पात्रता डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा, सीबीएसई के टीईटी पेपर-II में उत्तीर्ण होने एवं हिंदी और अंग्रेजी भाषा में शिक्षण की प्रवीणता हो। शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें.

Eklavya Model Residential School Bharti 2021 Application fee

Principal/ Vice Prin. :: ₹ 2000/-
TGT & PGT :: ₹ 1500/-
Fee Can Be Paid Via Online Mode.

Eklavya Model Residential School Bharti 2021 Selection process

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा का आयोजन जून माह के पहले हफ्ते में हो सकता है. सीबीटी में पास होने वाले उम्मीदवारों को इटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा.

Important links

ईएमआरएस टीजीटी, पीजीटी और अन्य भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के भर्ती पोर्टल, recruitment.nta.nic.in पर शुरू की गयी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए भर्ती पोर्टल पर विजिट करके 31 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

Start Eklavya Model Residential School Bharti form

01 April 2021

Last date Online Application form

31 May 2021
Apply Online

Click here

Official Notification

Click here

Official Website

Click here

[ad_2]

Source link

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.