WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Notification - Rajasthan PTET

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Notification

[ad_1]

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Notification रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन DRDO जोधपुर द्वारा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से 15 दिनों के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन फॉर्म ऑफलाइन मोड में करने होंगे. इसके अंतर्गत इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, कारपेंटर, टर्नर, मशीनिस्ट, ट्रेड इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जा रही है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 2 पद
  • मैकेनिक डीजल – 2 पद
  • कारपेंटर – 2 पद
  • प्लंबर – 1 पद
  • वेल्डर – 1 पद
  • इनफार्मेशन कम्युनिकेशन सिस्टम 2 मेंटेनेंस (आईसीटीएसएम) – 2 पद
  • टर्नर – 1 पद
  • मशीनिस्ट- 1 पद
  • फिटर- 1 पद
  • इलेक्ट्रीशियन – 1 पद
  • कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA)- 20 पद
  • स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरिअल असिस्टेंट (अंग्रेजी) – 8 पद)
  • स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिंदी) – 2 पद
  • कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस – 3 पद
  • Total : 47 Vacancy

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Age Limit

डीआरडीओ डिफेंस लैबोरेट्री जोधपुर भर्ती 2021 के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है. आयु की गणना 31 मार्च 2021 को आधार मानकर होगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी गई है.

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Educational Qualifications

डीआरडीओ डिफेंस लैबोरेट्री जोधपुर भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

DRDO Defence Laboratory Jodhpur Bharti 2021 Selection Procedure

No interview will be held due to ongoing pandemic. Board constituted by the Director, Defence Laboratory, Jodhpur for the purpose will go through the applications, and shortlist the candidates (as per the vacancies indicated above). Candidates will be selected strictly on the merit basis (percentage/ marks of essential qualification). Only selected candidates will be informed through offer letter.

How to Apply

ऑनलाइन आवेदन इच्छुक उम्मीदवार https://apprenticeshipindia/org/course-searcरजिस्टर्ड कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी Director@dl.drdo.in पर मेल करें। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि जो अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले खुद को रजिस्टर्ड नहीं करते हैं, उनके आवेदन पत्र को रिजेक्ट किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 15 दिन (5 जून 2021) तक है. आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन जरूर देखें.

Important Links

Last Date Offline Application form

05 June 2021
(15 days from the date of advertisement)

Official Notification

Click Here

Official Website

Click Here

[ad_2]

Source link

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.