WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
समाचार सुप्रभात 02 मई, 2021 - Rajasthan PTET

समाचार सुप्रभात 02 मई, 2021

Top Headlines

  • Rajnath Singh reiterates that Armed Forces should provide all necessary assistance to a civilian administration.
  • 7 Indian Naval ships deployed for shipment of liquid medical oxygen-filled cryogenic containers, medical equipment from various countries.
  • Covid-19 vaccination drive for the age of 18 years and above begins.
  • Over 15 crore 49 lakh doses of Covid-19 vaccine administered in the country so far.
  • The first batch of Russian COVID-19 vaccine Sputnik V arrived in India
  • 🇮🇳 NATIONAL
  • Over 2 lakh 99 thousand people recovered from COVID in last 24 hours in the country.
  • All arrangements in place for the counting of votes in 4 States, one UT.
  • Indian Coast Guard rescues missing Tamil Nadu fishing boat ‘Mercedes’
  • SC advances summer vacation in view of the surge in COVID cases
  • Centre enhances supply of vital anti-viral drug Remdesivir to States
  • Courtesy: Shiksha Jagat newsgroup, Rewari




मुख्य समाचार

  • आज सुबह 4 राज्यों व 1 केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनावो की मतगणना होगी।
  • रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दोहराया कि सशस्त्र बलों को नागरिक प्रशासन के लिए सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध करानी चाहिए.
  • भारतीय नौसेना ने विभिन्न देशों से तरल चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कन्टेनरों और चिकित्सा उपकरणों की खेप लाने के लिए सात जलपोत तैनात किए.
  • कल से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू। को-विन पोर्टल पर अब तक दो करोड़ 66 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया।
  • रूस से कोविड टीके स्पुतनिक-वी की पहली खेप भारत पहुंची.
  • राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन एक सप्ताह बढ़ाया गया





🇮🇳 राष्ट्रीय

  • रेलवे ने कहा है कि दो हजार 990 बिस्तरों की क्षमता वाले 191 कोविड देखभाल कोच विभिन्न राज्यों को सौंप दिए गए हैं
  • कोविड-19 के बढते मामलों के मद्देनजर उच्चतम न्यायालय की गर्मी की छुट्टियां 14 मई की बजाय 10 मई से शुरू होंगी
  • सरकार ने कल कहा कि देश में 30 उद्योगों की पहचान की गई है जहां नाइट्रोजन बनाने के मौजूदा संयंत्रों को ऑक्‍सीजन संयंत्रों में बदला जाएगा
  • रेलवे ने महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली में 664 मीट्रिक टन से अधिक तरल चिकित्‍सा ऑक्‍सीजन की आपूर्ति की
  • प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय से कहा – वह पीएम केयर्स फंड से खरीदे गये डेढ सौ वेंटिलेटर दिल्‍ली में सरदार पटेल कोविड देखभाल केंद्र को उपलब्‍ध कराए

🇭🇰 राज्य समाचार.

  • केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में, कोविड-19 दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन के लिए जम्मू पुलिस ने कड़े कदम उठाए.
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है
  • केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में शुक्रवार रात 9 बजे के बाद से सप्ताहांत चलने वाला कोविड कर्फ्यू जारी है। बिहार में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी त्रिपुरारी शरण को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है
  • केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर प्रशासन ने स्पष्ट किया – जम्मू के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण आज किसी मरीज की मौत नहीं हुई है





💰 व्यापार जगत

  • सरकार ने कोविड महामारी को देखते हुए करदाताओं के लिए कुछ अनुपालन की समयसीमा बढा दी है.
  • अप्रैल के महीने में वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी के सकल राजस्‍व का कुल संकलन एक लाख 41 हजार 384 करोड़ रुपये रहा जो रिकॉर्ड उच्‍चतम स्‍तर.

🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे

અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.