WhatsApp ગ્રુપમાં જોડાવા ક્લિક કરો
भारत सरकार की योजनाएं - Rajasthan PTET

भारत सरकार की योजनाएं

भारत सरकार की योजनाएं
(Government of India Schemes)

नीति आयोग 1 जनवरी 2015 (NITI Aayog 1 January 2015)

  • ग्रामीण स्तर पर विश्वसनीय योजनाएँ बनाने के लिये तंत्र विकसित करना और सरकार के उच्च स्तरों तक इसे उत्तरोत्तर विकसित करना। राष्ट्रीय सुरक्षा के हितों में आर्थिक रणनीति और नीतियाँ शामिल की गई हैं। समाज के उन वर्गों पर विशेष ध्यान देना जो आर्थिक प्रगति से पर्याप्त रूप से लाभान्वित नहीं हैं।

हृदय योजना 21 जनवरी 2015 (Heart plan 21 January 2015)

  • केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (HRIDYA) की शुरुआत की थी। इस योजना का लक्ष्य देशभर में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण तथा उनका पुर्ननिर्माण आदि कराना है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं 22 जनवरी 2015 (Save the daughter, teach the daughter 22 January 2015)

  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण मंत्रालय एवं मानव संसाधन विकास की एक संयुक्त पहल के रूप में समन्वित और अभिसरित प्रयासों के अंतर्गत बालिकाओं को संरक्षण और सशक्त करने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की गई है

सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी 2015 (Sukanya Samriddhi Yojana 22 January 2015)

  • सुकन्या समृद्धि योजना मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी छोटी बचत स्कीम है. ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत इसे शुरू किया गया था. यह स्कीम बेटियों की शिक्षा और उनके शादी-ब्याह के लिए रकम जुटाने में मदद करती है. … किसी भी वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 (MUDRA BANK SCHEME 8 April 2015)

  • इस योजना के तहत छोटे उद्यमियों को कम ब्याज दर पर 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा। केंद्र सरकार इस योजना पर 20 हजार करोड़ रुपये लगाएग। साथ ही इसके लिए 3000 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी रखी गई है।

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 9 मई 2015 (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana 9 May 2015)

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित दुर्घटना बीमा योजना है। इसका आरम्भ भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 मई 2015 को कोलकाता में किया। 12 रुपये प्रति वर्ष की न्यूनतम प्रीमियम दर के साथ यह नीति समाज के गरीब और निम्न आय वाले वर्ग के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है।

अटल पेंशन योजना 9 मई 2015 (Atal Pension Yojana 9 May 2015)

  • अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित वृत्ति योजना है। इसका लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन की सुविधा प्रदान करना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 9 मई 2015 (Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Yojana 9 May 2015)

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत टर्म प्लान लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस पॉलिसी की परिपक्वता की उम्र 55 साल है

उस्ताद योजना 14 मई 2015 (Ustad Scheme 14 May 2015)

  •  उस्ताद योजना के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में से 33 पारंपरिक कलाओं को सिखाना का उद्देश्य रखा गया है. जैसे- उत्तर प्रदेश से चिकनकारी और कांच का काम, जम्मू कश्मीर से पेपरमशी, पंजाब से फुलकारी, राजस्थान से लहरिया और गुजरात से अजरक के काम को चुना गया है.

प्रधानमंत्री आवास योजना 25 जून 2015 (Pradhan Mantri Awas Yojana 25 June 2015)

  • मोदी सरकार के 2022 तक सबको पक्का घर दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की गई है। इस स्कीम के तहत सबको घर का सपना पूरा हो सके। … इन दोनों कैटेगरी में PMAY के तहत 6 लाख रुपये तक के लोन पर 6.5 फीसदी तक ब्याज सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है।

अमरुत योजना 25 जून 2015 (Amarut Scheme 25 June 2015)

  • अमरुत योजना के तहत शहर के सभी घरों को बिजली, पानी, सीवरेज प्रणाली से जोड़ना, सड़कों का जीर्णोद्वार व नवीनीकरण, प्रत्येक व्यक्ति के लिए 135 लीटर पानी प्रतिदिन, आधुनिक ड्रेनिंग सिस्टम तैयार करना, सस्ती एवं सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन बढ़ाना, इंटरनेट एवं वाईफाई सुविधा, मौसम का पूर्वानुमान सुविधा, जनता के सहयोग से बढ़ती |

समार्ट सिटी योजना 25 जून 2015 (Smart city plan 25 June 2015)

  • भारत में स्मार्ट नगर की कल्पना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की है जिन्होंने देश के 100 नगरों को स्मार्ट नगरों के रूप में विकसित करने का संकल्प किया है।

डिजिटल इंडिया मिशन 1 जुलाई 2015 (Digital India Mission 1 July 2015)

  • डिजिटल इंडिया प्रोग्राम वास्तव में भारत सरकार की एक अंब्रेला योजना है जिसमें बहुत से सरकारी मंत्रालय और विभाग शामिल है. … डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत माई गॉव मोबाइल एप बनाया गया है, जहां नागरिक अपने विचारों को साझा कर सकते हैं और समाज एवं पूरे देश के विभिन्न मुद्दों और समस्याओं से जुड़े सुझाव एवं प्रस्ताव दे सकते हैं
અમારી TELEGRAM ચેનલમાં જોડાઓ
Stay connected with www.rajasthanptet.in/ for latest updates
Sponsored ads.

No comments

Powered by Blogger.